रायपुर

पुलिस प्रताड़ना के कारण बस्तर में पलायन

रायपुर | संवाददाता: नंदकुमार साय का कहना है पुलिस प्रताड़ना के कारण बस्तर से पलायन हो रहा है. अनुसूचित जनजाति आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष नंदकुमार साय ने रायपुर में पत्रकारों ने से कहा सरकार नक्सलवाद से निपटने में काफी मदद कर रही है परन्तु पुलिस वालों द्वारा किये जाने वाले उल-जलूलल हरकतों के कारण लोग गांवों से पलायन कर रहें हैं.

उन्होंने कहा बस्तर दुनिया के 10 अशांत क्षेत्रों में शामिल है. यहा रोज हिंसक घटनाये होती हैं. नक्सली, आदिवासियों को पुलिस का मुखबिर होने के नाम पर मार देते हैं. वहीं, नक्सलियों का साथ देने के नाम पर पुलिस उन्हें प्रताड़ित कर रही है.

नंदकुमार साय ने कहा कि नक्सलवाद का निपटारा करने के लिये पहले आदिवासियों का विश्वास जीतना होगा उन्हें अनावश्यक परेशान करने से रोकना होगा.

उन्होंने कहा कि देशभऱ में आदिवासियों की स्थिति भयावह है जिससे निपटने के लिये वृहद स्तर पर कार्ययोजना बनाई जायेगी.

error: Content is protected !!