बिलासपुर

मृत महिलाओं के बच्चों को एफडी

बिलासपुर | एजेंसी: छत्तीसगढ़ के पेंडारी, गौरेला, पेंड्रा और मरवाही के नसबंदी ऑपरेशन के बाद मृत महिलाओं के बच्चों की दो-दो लाख रुपये की एफडी राज्य सरकार करवाएगी. इसके साथ ही 18 वर्ष की उम्र के बच्चों की पढ़ाई का खर्च भी राज्य सरकार उठाएगी. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह ने अपने निवास पर मुख्य सचिव विवेक ढांढ, स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव आलोक शुक्ला और अन्य अधिकारियों की मौजूदगी में हुई बैठक में यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि अपोलो हॉस्पिटल में बच्चों के हेल्थ कार्ड भी बनाए जाएंगे.

इस कांड में एक दर्जन से अधिक महिलाओं की जान जा चुकी है, जबकि सौ से अधिक महिलाओं का उपचार किया जा रहा है. ऑपरेशन के बाद बीमार हुई महिलाओं का बिलासपुर के अपोलो, छत्तीसगढ़ आयुर्विज्ञान संस्थान और शासकीय जिला अस्पताल में सघन उपचार किया जा रहा है.

तीनों अस्पतालों में वर्तमान में कुल 122 महिलाओं का इलाज किया जा रहा है. इनमें से 66 अपोलो में, 31 सिम्स में तथा 24 महिलाए जिला अस्पताल में भर्ती हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!