छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़: इतिहास बन जायेगा केशकाल घाट

जगदलपुर | संवाददाता: बस्तर का दर्शनीय केशकाल घाट जल्द ही इतिहास बन जायेगा. इस दुर्गम घाटी से जिसमें रोज-बरोज सड़क जाम हो जाती है उससे लोगों को निज़ात मिलने वाली है. छत्तीसगढ़ सरकार एक बाईपास सड़क का निर्माण करवा रही है जिससे लोगों को इस घाट से होकर नहीं गुजरना पड़ेगा. यह बाईपास सड़क करीब 11.5 किलोमीटर लंबा होगा. यहां पर पहाड़ो को चीरकर रास्ता बनाया जा रहा है.

मिली जानकारी के अनुसार कांकेर की ओर से नया बाईपास रोड घाट से कुछ पहले शुरू होगा और सिर्फ दो मोड़ के बाद नेशनल हाईवे पर केशकाल से एक किमी आगे मिल जायेगा. बताया जा रहा है कि यह बाईपास रोड जून 2018 तक शुरू हो जायेगा. इसके बन जाने के बाद केशकाल घाट से केवल पर्यटक ही गुजरेंगे.

अंग्रेजों के जमाने में 107 साल पहले 1910 में इक केशकाल घाट को बनाया गया था. यह सड़क बस्तर को दक्षिण भारत से जोड़ती है. यह केशकाल घाट इतना दुर्गम है कि इसे देखने के लिये पर्यटक यहां पर आते हैं. लेकिन आवाजाही करने वाले बस तथा ट्रक अक्सर इसमें फंस जाते हैं. सबसे मुश्किल तब होती है जब कोई गाड़ी बीच सड़क पर खराब हो जाती है. तब यहां पर कई किलोमीटर लंबी लाईन लग जाती है.

error: Content is protected !!