छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में भारी वर्षा की चेतावनी

नई दिल्ली | संवाददाता: छत्तीसगढ़ में तीन दिनों तक भारी वर्षा की चेतावनी दी गई है. इसके लिये भारत मौसम विभाग ने आरेंज अलर्ट जारी किया है.

3 जुलाई को छत्तीसगढ़ के अलग-अलग स्थानों पर भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी है.

4 जुलाई को छत्तीसगढ़ के कुछ इलाकों में भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी मौसम विभाग द्वारा जारी किया गया है.

5 जुलाई को भी छत्तीसगढ़ के कुछ स्थानों पर भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी दी गई है.

इसके लिये भारत मौसम विभाग ने आरेंज अलर्ट जारी किया है जिसके अनुसार तैयार रहने के लिये कहा जाता है.

6 एवं 7 जुलाई के लिये किसी भी तरह की चेतावनी जारी नहीं की गई है.

छत्तीसगढ़ के अलावा मध्यप्रदेश में भी 3 और 4 जुलाई को भारी वर्षा की चेतावनी दी गई है.

मध्यप्रदेश में 5 और 6 जुलाई को भारी बारिश के लिये आरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

वहीं, रायपुर स्थित मौसम विभाग के अनुसार राज्य में अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा या गरज-चमक के वर्षा होने की बात कही गई है. इसी के साथ राज्य के कुछ स्तानों में भारी वर्षा की चेतावनी दी गई है.

error: Content is protected !!