छत्तीसगढ़

डाककर्मियों की हड़ताल से कामकाज ठप

रायपुर | एजेंसी: छत्तीसगढ़ में राजधानी रायपुर समेत राज्य के अन्य डाकघरों में दूसरे दिन गुरुवार को भी कामकाज ठप रहा. राष्ट्रीय स्तर पर डाक सेवकों की दो दिन की हड़ताल की वजह से डाकघरों में कामकाज पूरी तरह से बंद रहा.

राजधानी रायपुर के मुख्य डाकघर जयस्तंभ चौक में चिट्ठियों के बोरे जाम हो गए हैं. दो दिनों से चिट्ठियां नहीं बंटने की वजह से पार्सल गोदाम में भी पार्सलों का ढेर लग गया है. डाकघरों से डाक टिकटों की बिक्री नहीं हुई न ही कोई लिफाफा या पार्सल स्वीकार किया गया.

डाक सेवकों की हड़ताल की वजह से लोगों को कई तरह की परेशानी हुई. डाक बचत बैंकों से लोग अपने जमा पैसे भी नहीं निकाल पाए. हड़ताल के दौरान केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ डाक कर्मचारियों ने मुख्य डाकघर के बाहर धरना देकर प्रदर्शन भी किया.

कर्मचारी नेता आशुतोष कुमार सिंह, एलएन सिंह, मानिक राम पुराम, सियाराम सिन्हा, एसए हमीद, बीएल गंगबेर, सूर्यकांत तिवारी और एसके पांडे ने बताया कि केंद्र सरकार ने उनकी 15 सूत्रीय मांगों को नहीं माना तो आने वाले समय में हड़ताल की अवधि और बढ़ा दी जाएगी.

error: Content is protected !!