रायपुर

छत्तीसगढ़: चीनी बल्बों की छापेमारी

रायपुर | संवाददाता: छत्तीसगढ़ की राजधानी में छापेमारी करके चीनी बल्ब, हैलोजन लाईटे जब्त की गई. रायपुर में राजस्व विद्युत मंडल तथा पुलिस की संयुक्त छापेमारी के दौरान 6 दुकानों में इऩका पता चला है.

रविवार को रायपुर के एमजी रोड स्थित वीना इलेक्ट्रिक की दुकान से 78 चीनी हैलोजन तथा बल्ब जब्त किये गये हैं. रायपुर के एमजी रोड के अन्य दुकानों की भी जांच की जा रही है.

उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ शासन ने स्वास्थ्य के लिये हानिकारक पाये जाने के बाद इन उत्पादों पर रविवार को बैन लगा दिया है.

रायपुर में दुर्गा पंडाल तथा गरबा स्थलों पर भई चीनी लाईटे पाई गई हैं. उन्हें हटाने के निर्देश दिये गये हैं. टेंट हाऊस, बिजली के दुकान तथा फटाका व्यापारियों को इन सामानों को न बेचने की हिदायत दी गई है.

राजधानी रायपुर के अलावा राज्य के अन्य जिलों में भी चीन में बने सस्ते तथा हानिकारक बिजली के सामानों के खिलाफ कार्यवाही जारी है.

error: Content is protected !!