रायपुर

रायपुर में रिकॉर्ड तोड़ बारिश, जाम

रायपुर | संवाददाता: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पिछले चार दिनों में रिकॉर्ड तोड़ बारिश हुई है. सितंबर माह में रायपुर शहर में औसतन 216.8 मिमी बारिश हुई जबकि पिछले चार दिनों में ही 238.4 मिमी बारिश हो गई. भारी बारिश के कारण रायपुर के कई इलाकों में घरों में पानी घुस गया तथा कई मार्ग पर जाम लग गया.

भारी बारिश से रायपुर के बैजनाथ पारा की दुकानों, शैलेंद्र नगर के विधायक विश्राम गृह, नूरानी चौक, रामनगर, खमतराई, कालीबाड़ी, न्यू राजेन्द्र नगर के निचले इलाकों में पानी भर गया. न्यू शांति नगर में घरों में पानी घुस गया. विधायक विश्राम गृह में कमर तक पानी भर गया.

बारिश तथा जलभराव के कारण रायपुर के घड़ी चौक, महिला थाना चौक, संतोषी नगर अंडरब्रिज, राजेन्द्र नगर अंडरब्रिज, सालेम स्कूल, देवेन्द्र नगर, लोधी पारा, रेलवे स्टेशन रोड में शाम को सड़क जाम हो गई.

रायपुर में शाम के समय फूल चौक से जयस्तंभ चौक, जयस्तंभ चौक से शास्त्री चौक, अंबेडकर चौक से पंडरी बस स्टैंड, देवेन्द्र नगर से फाफाडीह तक सड़क जाम रही.

मध्य रायपुर में दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक करीब दस हजार वाहन भीड़ में फंसे रहें.

error: Content is protected !!