छत्तीसगढ़रायपुर

चन्द्रशेखर-खूबचंद को कैबिनेट दर्जा

रायपुर | समाचार डेस्क: चन्द्रशेखर साहू तथा खूबचंद पारख को कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया गया है. श्री साहू अध्यक्ष छत्तीसगढ़ राज्य वित्त आयोग रायपुर तथा श्री बघेल उपाध्यक्ष बीस सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति हैं. छत्तीसगढ़ सरकार ने 17 विभिन्न निगम, मण्डलों, आयोगों और प्राधिकरणों में नवनियुक्त अध्यक्षों और उपाध्यक्षों और सदस्यों को क्रमशः केबिनेट मंत्री और राज्य मंत्री का दर्जा दिया है. इस आशय का आदेश शुक्रवार को मंत्रालय से सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी कर दिया गया.

इस आदेश के तहत भरत साय, अध्यक्ष राज्य लघु वनोपज संघ, पुरन्दर मिश्रा, अध्यक्ष छत्तीसगढ़ राज्य अक्षय ऊर्जा विकास एजेंसी (क्रेडा) रायपुर, राधाकृष्ण प्रसाद गुप्ता, अध्यक्ष राज्य विपणन संघ (मार्कफेड), नरेश गुप्ता, सदस्य छत्तीसगढ़ राज्य वित्त आयोग रायपुर, सुरेन्द्र सिंह केम्बो, अध्यक्ष छत्तीसगढ़ राज्य अल्पसंख्यक आयोग रायपुर, श्रीनिवास राव मद्दी, अध्यक्ष छत्तीसगढ़ राज्य वन विकास निगम, हर्षिता पाण्डे, अध्यक्ष छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग रायपुर, निर्मल सिन्हा, अध्यक्ष छत्तीसगढ़ अन्त्यावसायी सहकारी वित्त एवं विकास निगम, चन्द्रशेखर पाड़े, अध्यक्ष छत्तीसगढ़ माटीकला बोर्ड रायपुर, डॉ. विनय कुमार पाठक, अध्यक्ष छत्तीसगढ़ राजभाषा आयोग रायपुर, सनम जांगड़े, उपाध्यक्ष अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण, चुन्नीलाल साहू (खल्लारी), उपाध्यक्ष ग्रामीण एवं अन्य पिछड़ा वर्ग विकास प्राधिकरण, राजशरण भगत, उपाध्यक्ष सरगुजा विकास प्राधिकरण, भोजराज नाग, उपाध्यक्ष बस्तर विकास प्राधिकरण और केदार गुप्ता, उपाध्यक्ष छत्तीसगढ़ पर्यटन मण्डल रायपुर को राज्य मंत्री का दर्जा दिया गया है.

छत्तीसगढ़ शासन के आदेश में बताया गया है कि राज्य शासन द्वारा केबिनेट/राज्य मंत्री का दर्जा शिष्टाचार के लिए प्रदान किया गया है. उन्हें नियमानुसार सुविधाएं उपलब्ध कराने का दायित्व संबंधित प्रशासकीय विभागों, निगम-मंडलों, आयोगों, प्राधिकरणों और संघों का होगा. यह आदेश शुक्रवार तत्काल प्रभावशील हो गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!