बस्तर

छत्तीसगढ़: सामाजिक एकता मंच भंग

रायपुर | समाचार डेस्क: छत्तीसगढ़ के बस्तर में कार्यरत सामाजिक एकता मंच ने अपने संगठन को शुक्रवार को भंग कर दिया. इसकी सूचना एक प्रेस विज्ञप्त्ति के माध्यम से दी गई है. उल्लेखनीय है कि मानवाधिकार कार्यकर्ता आरोप लगाते रहें हैं कि सामाजिक एकता मंच के जरिये बस्तर में मानवाधिकार का हनन हो रहा है.

सामाजिक एकता मंच ने दावा किया है कि वे नक्सल मोर्चे पर केंद्र सरकार, राज्य सरकार, जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन को सहयोग करते रहे हैं.

सामाजिक एकता मंच ने अपने बयान में कहा है, “सामाजिक एकता मंच अपनी इसी मंशा के साथ नक्सलवाद के ख़िलाफ़ शांतिपुर्ण,लोकतांत्रिक विरोध प्रदर्शन करती रही है. परंतु ऐसा अनुभव हो रहा है कि सामाजिक एकता मंच के बहाने कुछ लोग सरकार, प्रशासन एवं पुलिस को बदनाम करने की कोशिश कर रहें हैं. इन परिस्थितियों में सामाजिक एकता मंच के सदस्यों ने सर्वसम्मति से फ़ैसला लेकर आज दिनांक 15 अप्रेल 2016 को सामाजिक एकता मंच को तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया है.”

error: Content is protected !!