छत्तीसगढ़जांजगीर-चांपा

छात्र ने बनाया ऑटोमेटिक रेलवे क्रॉसिंग

जांजगीर | एजेंसी: छत्तीसगढ़ के जांजगीर जिले में आठवीं कक्षा के एक छात्र ने ऑटोमेटिक रेलवे क्रॉसिंग गेट बनाकर राज्य स्तर पर प्रथम पुरस्कार जीता है. इसका बनाया मॉडल राष्ट्रीय विज्ञान प्रदर्शनी में भी प्रदर्शित हुई. बम्हनीडीह विकासखंड के चेरिया पूर्व माध्यमिक स्कूल में आठवीं के छात्र किशन कुमार ने ऑटोमेटिक रेलवे क्रॉसिंग गेट बनाया और राज्य स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया.

कलेक्टर ओ.पी. चौधरी ने चांपा सोंठी में आयोजित कैरियर मार्गदर्शन शिविर में बाल वैज्ञानिक किशन के मॉडल का अवलोकन करते हुए उसे जिला स्तर पर आयोजित राज्योत्सव कार्यक्रम में सम्मानित करने की घोषणा की है.

उन्होंने बताया कि स्कूल के विज्ञान शिक्षक के मार्गदर्शन में किशन ने यह मॉडल तैयार किया है. राज्यस्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर किशन को दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय विज्ञान प्रदर्शनी में भाग लेने का मौका मिला.

दिल्ली की प्रदर्शनी में भाग लेने पर किशन को बतौर प्रोत्साहन राशि 25 हजार रुपये का चेक भी दिया गया. किशन के मॉडल को काफी सराहना मिली.

error: Content is protected !!