छत्तीसगढ़रायपुर

छत्तीसगढ़ में स्वाइन फ्लू

रायपुर | संवाददाता: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में स्वाइन फ्लू को तीन संदिग्ध मरीज मिले हैं. इन मरीजों का सैम्पल विशेष जांच के लिये राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केन्द्र भेजा गया है. इनमें से एक मरीज सरकारी अस्पताल में तथा दो निजी चिकित्सकों के पास अपना इलाज करा रहें हैं.

इसी के साथ छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य महकमें को सतर्क कर दिया गया है. राज्य के सभी जिलों के मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारियों, जिला अस्पतालों और मेडिकल कॉलेजों से सम्बद्ध अस्पतालों के डॉक्टरों और चिकित्सा अधिकारियों को अलर्ट कर दिया गया है.

स्वास्थ्य अधिकारियों का दावा है कि स्वाइन फ्लू से निपटने के लिय जरूरी दवाओं तथा इलाज की समुचित व्यवस्था राज्य में उपलब्ध है.

error: Content is protected !!