छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में 9 अफसरों के तबादले

रायपुर| संवाददाता: छत्तीसगढ़ सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के सात तथा राज्य प्रशासनिक सेवा के दो अधिकारियों की नई पदस्थापना की है. सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार बृजेशचंद मिश्रा, कलेक्टर दुर्ग को संचालक पंचायत के पद पर पदस्थ किया गया है. आर. प्रसन्ना, संयुक्त सचिव सामान्य प्रशासन विभाग को उनके वर्तमान कर्तव्यों के साथ-साथ संचालक खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है.

इसी तरह अनिल टुटेजा, आयुक्त नगर पालिक निगम भिलाई की नई पदस्थापना प्रबंध संचालक नागरिक आपूर्ति निगम के पद पर की गई है. टुटेजा को प्रबंध संचालक, राज्य भण्डार गृह निगम का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है. निरंजन दास, संयुक्त सचिव राजभवन सचिवालय को कलेक्टर गरियाबंद बनाया गया है.

अमित कटारिया, कलेक्टर गरियाबंद की सेवाएं आवास एवं पर्यावरण विभाग को सौंपते हुए मुख्य कार्यपालन अधिकारी नया रायपुर विकास प्राधिकरण के पद पर पदस्थ किया गया है. कटारिया को मुख्य कार्यपालन अधिकारी रायपुर विकास प्राधिकरण का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है.

उमेश अग्रवाल, संयुक्त सचिव ऊर्जा, सूचना एवं जैव प्रौद्योगिकी तथा संचालक खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग को महासमुन्द कलेक्टर के पद पर पदस्थ किया गया है. इसी तरह आर. संगीता, कलेक्टर महासमुन्द की नई पदस्थापना कलेक्टर दुर्ग के पद पर की गई है. नरेन्द्र दुग्गे, उपायुक्त राजस्व की सेवाएं नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग को आयुक्त नगर पालिक निगम भिलाई के पद पर पदस्थापना के लिए सौंपी गई है. जन्मेजय मोहबे, प्रबंध संचालक राज्य भण्डार गृह निगम की सेवाएं खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग से वापस लेकर उन्हें राजभवन सचिवालय में उप सचिव के पद पर पदस्थ किया गया है.

error: Content is protected !!