छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़: गरीबों की आय कितनी

रायपुर | संवाददाता: नेता प्रतिपक्ष ने मुख्यमंत्री से पूछा है गरीबों की प्रति व्यक्ति आय कितनी है? छत्तीसगढ़ विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव ने मुख्यमंत्री रमन सिंह से तीन सवाल पूछा है. राज्य में उच्चतम आय वाले 10 फीसदी लोगों की प्रति व्यक्ति आय कितनी है? राज्य में न्यूनतम आय वाले 25 फीसदी लोगों की प्रति व्यक्ति आय कितनी है? तथा इऩके मध्य के लोगों की प्रति व्यक्ति आय कितनी है?

उन्होंने हाल ही में जारी किये गये आर्थिक सर्वेक्षण का हवाला देते हुये मुख्यमंत्री रमन सिंह को पत्र लिखा है कि राज्य में जनवरी 2017 में सभी प्रकार के राशन कार्डो की संख्या 58 लाख 50 हजार 191 है. सरकार इन राशन कार्डधारियों को गरीब मानती है. जब राज्य में गरीब परिवारों की संख्या बढ़ रही है तो प्रतिव्यक्ति आय कैसे बढ़ सकती है. उन्होंने अपने बजट भाषण से पहले इन सवालों का जवाब देने की चुनौती दी है.

छत्तीसगढ़ विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष सिंहदेव ने हालिया आर्थिक सर्वेक्षण का हवाला देते हुये पत्र में लिखा है कि शासन द्वारा जारी आर्थिक सर्वेक्षण के अऩुसार प्रति व्यक्ति आय 2011-12 में 55,177 रुपये, 2013-14 में 69,839 रुपये, 2014-15 में 78,001 रुपये थी जो 2016-17 में बढ़कर 91,772 रुपये की हो गई है. प्रस्तुत आंकड़े यदि सही है तो राज्य में गरीबों को दिये जाने वाले राशन कार्डो की संख्या क्यों बढ़ रही है?

error: Content is protected !!