रायपुर

सिलतरा-उरला के उद्योग स्थानांतरित होंगे

रायपुर | संवाददाता: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से लगे हुए प्रमुख औद्योगिक क्षेत्र सिलतरा और उरला के उद्योगों को अन्यत्र स्थानांतरित किया जाएगा. छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल की राज्य बोर्ड की 32वीं बैठक में राजधानी और आस-पास के क्षेत्रों में औद्योगिक प्रदूषण को दूर करने के लिए यह महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है.

स्थानीय कबीरनगर स्थित पर्यावरण संरक्षण मंडल के मुख्यालय में आयोजित इस बैठक की अध्यक्षता छत्तीसगढ़ आवास एवं पर्यावरण विभाग के अपर मुख्य सचिव एन. बैजेन्द्र कुमार ने की. बैठक में यह भी तय किया गया कि छत्तीसगढ़ के रायपुर के पास के सिलतरा और उरला के उद्योगों को अन्यत्र स्थानांतरित करने के संबंध में संबंधित उद्योगपतियों से चर्चा की जाए और चर्चा के अनुरूप कार्य-योजना बनाकर उस पर अमल किया जाए.

उद्योगपतियों से चर्चा के लिए पर्यावरण संरक्षण मंडल के सदस्य सचिव देवेन्द्र सिंह को अधिकृत किया गया. वे उद्योगपतियों से चर्चा के बाद एक प्रस्ताव बनाकर राज्य सरकार को भेजेंगे.

error: Content is protected !!