देश विदेश

चीन: समुद्री जल को बनाया पीने योग्य

बीजिंग | एजेंसी: चीन ने 2014 के अंत तक समुद्री जल को पीने योग्य बनाने के लिए कुल 112 संयंत्रों का निर्माण किया है. जिससे प्रतिदिन 9,26,900 टन ताजा पानी उत्पादित होता है. चीन के समुद्री प्रशासन ने गुरुवार को यह जानकारी दी.

वर्ष 2014 में समुद्र जल के इस्तेमाल पर जारी रिपोर्ट के मुताबिक, ये संयंत्र मुख्य रूप से नौ तटीय प्रांत क्षेत्रों में ताजा पानी की कमी वाले तटीय शहरों और द्वीपों में स्थापित किए गए हैं. उत्तरी चीन में समुद्र जल का इस्तेमाल मुख्य रूप से तियानजिन, हेबेई और शानडोंग में विद्युत और इस्पात सहित अन्य उद्योगों में किया जाता है, जबकि दक्षिण चीन के झेजियांग, फुजियान और हेनान प्रांतों में इसका इस्तेमाल नागरिक जरूरतों को पूरा करने में होता है.

इस रिपोर्ट के मुताबिक, समुद्र जल को पीने योग्य बनाने वाले संयंत्रों में से 63.35 प्रतिशत का इस्तेमाल औद्योगिक कार्यो में किया जाता है और बाकी का इस्तेमाल घरेलू कार्यो में किया जाता है. 2014 में समुद्र जल प्रशीतलन प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल परमाणु, तापीय बिजली, पेट्रोरसायनों सहित उद्योगों में किया गया.

error: Content is protected !!