पास-पड़ोस

ओडिशा ने कोयला ब्लॉक आवंटन रोका

भुवनेश्वर | एजेंसी: ओडिशा सरकार ने पूर्व में उठे विवादों के कारण कोयला ब्लॉक आवंटन की प्रक्रिया रोकने का फैसला किया है. राज्य के इस्पात और खान विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी है.

केंद्र सरकार ने विभिन्न कंपनियों को राज्य में 1993 से 2012 के बीच 30 कोयला ब्लाक आवंटित किए थे. इनमें से कुछ के खिलाफ मुकदमें चल रहे हैं या फिर केंद्रीय जांच ब्यूरो की जांच चल रही है.

अधिकारी ने कहा कि केवल एक कोयला ब्लॉक, जिसका नाम तालाबिरा-1 है, का संचालन हो रहा है. इस कोयला ब्लॉक को हिंडाल्को इंडस्ट्रीज लिमिटेड को आवंटित किया गया है.

शेष 29 कोयला ब्लॉक के संचालन का कार्य अभी शुरू नहीं हुआ है. अधिकारी ने कहा कि कुछ कोयला ब्लाक पर सर्वोच्च न्यायालय में जनहित याचिका भी दायर की गई है.

अधिकारी ने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय ने दो महीने पहले ऐसे आवंटनों के विभिन्न पहलुओं पर राज्य सरकार से रिपोर्ट मांगी थी. इसी तरह सीबीआई ने भी पिछले आवंटनों पर जांच शुरू कर दी है.

उन्होंने कहा कि जब तक मुकदमों का फैसला नहीं आ जाता और सीबीआई की जांच खत्म नहीं हो जाती, तब तक राज्य सरकार कोयला ब्लाक में खनन की अनुमति नहीं देगी.

error: Content is protected !!