कोरबाछत्तीसगढ़बिलासपुर

कोल इंडिया अधिकारी हड़ताल पर

कोरबा | अब्दुल असलम: आचार संहिता के बीच कोल इंडिया के 19 हजार अधिकारी कोल इंडिया के आफिसर एसोसिएशन के आहवान पर चार सूत्रीय मांगो को लेकर तीन दिवसीय काम बंद हडताल शूरु कर दिया हैं.

13 माच से 15 माच तक चलने वाले तीन दिवसीय हडताल मे कोल इंडिया के 19 हजार से अधिक अधिकारी पीआरपी, न्यू पेंशन स्कीम, वेतन पुनरीक्षण सहित चार मांगो को लेकर गुरुवार को एस ई सी एल के सिनियर क्लब मे एकत्रित होकर शांतिपुरवक हडताल शुरु कर दिया हैं..

आधिकारियो की माने तो सरकार उनके साथ छलावा लंबे समय से कर रही हैं…वही कोल इंडिया के अधिकारियो के हडताल से रोजाना 1.5मिलियन टन कोयला उत्पादन प्रभावित होगा वही 60-70हजार करोड का नुकसान होगा.

इधर कोल इंडिया के चेयरमेन ने एक ओर अधिकारियो को हडताल मे नहीं जाने की अपील की हैं.. वही एस ई सी एल के डायरेक्टर ऑॅफ पर्सनल ने नो वर्क , नो पे की चेतावनी दी हैं..

इंधर कोल् ऑफिसर्स एसोसिएशन कोरबा इकाई के अध्यक्ष ए के झा कहा कि मांगे पूरी नही होने पर अनिश्चितकालीन हडताल मे जाने की चेतावनी दी हैं. हडताल से एस ई सी एल के कोरबा मुख्यालय सहित दीपका, गेवरा,कुसमुंडा ,रजगामार कार्यालय मे सन्नाटा पसर गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!