खेल

धौनी हो सकते हैं गिरफ्तार

हैदराबाद | एजेंसी: आंध्र प्रदेश की एक अदालत ने मंगलवार को हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी के नाम गिरफ्तारी वारंट जारी किया. अनंतपुर की स्थानीय अदालत ने बीते तीन मौकों पर अदालत में पेश होने के आदेश का पालन नहीं करने पर धौनी के नाम गिरफ्तारी वारंट जारी किया. अदालत ने पुलिस से कहा कि वह धौनी को गिरफ्तार करके 16 जुलाई तक अदालत में पेश करे.

यह मामला एक पत्रिका के मुख्य पृष्ठ पर प्रकाशित चित्र से जुड़ा है.

पत्रिका-बिजनेस टुडे ने अप्रैल 2013 के संस्करण के मुख्य पृष्ठ पर एक चित्र प्रकाशित किया था, जिसमें धौनी को विष्णु के रूप में पेश किया गया था और उस चित्र के ऊपर शीर्षक दिया गया था-‘गॉड ऑफ बिग डील्स’. धौनी ने इस चित्र में विभिन्न कम्पनियों के उत्पादों के साथ-साथ एक जूता भी पकड़ रखा है.

विश्व हिंदु परिषद के स्थानीय नेता वाई. श्याम सुंदर ने इसे लेकर इस साल फरवरी में एक याचिका दायर की थी. सुंदर की दलील थी कि धौनी ने हिंदुओं की भावनाओं को आहत किया है.

धौनी के खिलाफ इसी तरह की याचिकाएं दिल्ली, पुणे व अन्य शहरों में भी दायर किया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!