राष्ट्र

विनाश करेगा गुजरात मॉडल : माकपा

नई दिल्ली | एजेंसी: मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने कहा है कि भाजपा के प्रधानमंत्री पद प्रत्याशी नरेंद्र मोदी के गुजरात मॉडल की तर्ज पर ‘चमकीले भारत’ के निर्माण की पेशकश का परिणाम ‘विकास’ के रूप में नहीं, बल्कि ‘विनाश’ के रूप में सामने आएगा.

एक दिन पहले एक सार्वजनिक सभा में मोदी ने कहा था कि वे ‘गुजरात की तर्ज पर ही चमकता भारत’ का निर्माण करना चाहते हैं. मोदी की इस घोषणा पर माकपा ने अपने मुखपत्र ‘पीपुल्स डेमोक्रेसी’ के संपादकीय में टिप्पणी की है.

मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने कहा कि वर्ष 2002 में हुई गुजरात की हिंसा को देश के बाकी हिस्सों में दोहराए जाने की मांग की जा रही है, क्योंकि इस प्रकार की ‘चमक’ हासिल करने की बुनियाद यही है.

संपादकीय में कहा गया है, “यही वह कर्ज है जिसे गुजरात के मुख्यमंत्री ने अपने राज्य को चुकाया है और अब देश को भी चुकाना चाहते हैं.”

संपादकीय में कहा गया है, “इस तरह की भ्रामक सूचना इस तथ्य को छिपा देता है कि गुजरात का मानव विकास सूचकांक राष्ट्रीय औसत से काफी नीचे है.”

error: Content is protected !!