राष्ट्र

दिलीप कुमार पद्म विभूषण से नवाजे गये

मुंबई | समाचार डेस्क: दिग्गज फिल्मी अभिनेता दिलीप कुमार को रविवार को पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया. केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने दिलीप को उनके आवास पर देश के दूसरे सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार से सम्मानित किया.

दिग्गज अभिनेता को यह सम्मान उनके जन्मदिन के दो दिन बाद दिया गया. वह 11 दिसम्बर को 93 साल के हो गए.

अभिनेता की करीबी दोस्त उदय तारा नयार ने कहा कि उन्हें रविवार दिन में पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया.

राजनाथ ने दिलीप को पद्म विभूषण पदक, प्रमाण प्रदान किया और शॉल ओढ़ाया.

केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर ने ट्विटर के जरिये दिलीप को बधाई दी.

उन्होंने लिखा, “रुपहले पर्दे के दिग्गज कलाकार को बधाई. उनकी दिल छू लेने वाली अदाकारी कई लोगों के लिए प्रेरणा है.”

दिलीप को उनकी पत्नी सायरा बानो, मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और महाराष्ट्र के राज्यपाल सी.वी. राव की मौजूदगी में राजनाथ ने पद्म विभूषण से सम्मानित किया.

उन्होंने वर्ष 1950 और 1960 के दशक में ‘आन’, ‘दाग’, ‘देवदास’, ‘मधुमति’, ‘पैगाम’, ‘मुगले आजम’, ‘राम और श्याम’ जैसी कई फिल्मों में अपने उत्कृष्ट अभिनय की छाप छोड़ी.

दिलीप ने लगभग छह दशकों तक काम करने के बाद 1998 में सिने जगत को अलविदा कह दिया. उनकी आखिरी फिल्म ‘किला’ थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!