छत्तीसगढ़जशपुर

दिलीप सिंह जूदेव का निधन

बिलासपुर | संवाददाता: बिलासपुर के सांसद दिलीप सिंह जूदेव का लंबी बीमारी के बाद बुधवार को दिल्ली में निधन हो गया. 8 मार्च 1942 को जन्मे बिलासपुर के सांसद दिलीप सिंह जूदेव की तबीयत पिछले कुछ दिनों से खराब चल रही थी.

पिछले साल अक्टूबर में भी चिकित्सकों ने उन्हें आराम की सलाह दी थी. लेकिन दिसंबर में बड़े बेटे शत्रुंजय प्रताप सिंह जूदेव के निधन के बाद से वे शोकग्रस्त थे और उनकी तबीयत में कोई सुधार नहीं हो रहा था. बाद में उनकी मां के निधन के बाद वे अत्यंत शोकग्रस्त रहने लगे थे.

धर्मांतरण के खिलाफ ऑपरेशन घर वापसी के लिये देश भर में चर्चित दिलीप सिंह जूदेव पिछली बार कथित रुप से एक स्टिंग ऑपरेशन के दौरान “पैसा खुदा तो नहीं पर खुदा से कम नहीं” कह कर रिश्वत लेते हुये कैमरे में कैद हुये थे. यह मामला अभी भी अदालत में है.

0 thoughts on “दिलीप सिंह जूदेव का निधन

  • vinay pratap singh

    hads off for kunwar sab .

    from the side of
    oudh royal family .
    vps.

    Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!