राष्ट्र

देश के कई हिस्सों में भूकंप

रायपुर | संवाददाता: उत्तर भारत में आये भूकंप के झटके ने लोगों को परेशान कर दिया. बुधवार की रात 9.58 के आसपास आये भूकंप के झटके के बाद रायपुर, बिलासपुर समेत राज्य के कई हिस्सों में लोग घंटे भर तक घरों से बाहर निकले रहे.

बहुमंजिली इमारतों में भूकंप के झटके साफ तौर पर महसूस किये गये.इस दौरान 40 सेकेंड तक धरती हिलती रही. दो मिनट के अंतराल में फिर से झटके महसूस किए गए. लोग घबराकर घरों से निकल गए और सड़कों पर निकल गए.

मौसम विशेषज्ञों के अनुसार दिल्‍ली-एनसीआर सहित उत्‍तर और पूर्वी भारत के अधिकतर हिस्‍सों में भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप की तीव्रता रिक्‍टर पैमाने पर 5.6 मापी गई है. भूकंप का केंद्र बंगाल की खाड़ी में ओडिशा के जगतसिंहपुर जिले में पारादीप गढ़ बताया गया है.

कोलकाता, रांची, जमशेदपुर, पटना और भुवनेश्‍वर में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए.

इधर बंगाल की खाड़ी से सटे राज्‍यों में तटवर्ती इलाकों के लिए अलर्ट जारी किया गया है. मौसम वैज्ञानिकों ने आशंका जताई है कि 24 घंटे के भीतर फिर से भूकंप के झटके महसूस किए जा सकते है. मछुआरों को समुद्र में नहीं जाने की सलाह दी गई है. पश्चिम बंगाल में भी तेज समुद्री लहरें आ सकती हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!