राष्ट्र

ईद की धूम उमड़े नमाजी

नई दिल्ली | एजेंसी: देश भर में आज ईद का त्यौहार बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है. प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार ने ईद उल फितर के मौके पर देशवासियों को बधाई दी है.

दिल्ली में पाक महीने रमजान की समाप्ति पर शुक्रवार को मुस्लिम समुदाय के लोग सुबह की नमाज के लिए 17वीं सदी की जामा मस्जिद और शहर की अन्य मस्जिदों व ईदगाहों में इकट्ठे हुए. मुगल शासक शाहजहां द्वारा 1656 में बनवाई गई जामा मस्जिद दिल्ली में ईद के जश्न का मुख्य केंद्र होती है. इसके अलावा फतेहपुरी मस्जिद और हजरत निजामुद्दीन में भी नमाज अदा की गई, जहां हजारों लोगों ने एक-दूसरे को गले लगकर ईद की मुबारकबाद दी.

नमाज के बाद लोगों के लिए यह समय एक-दूसरे के घरों में जाकर तोहफे देने और स्वादिष्ट पकवान खाने का है.

प्राचीरों के इस शहर में जिस तरह यहां उमड़े खरीदारों ने तोहफे, कपड़े और खाद्य सामग्री खरीदी उससे लगता है कि बेकरी, रेस्तरां, श्रृंगार और प्रसाधन की दुकानों ने बहुत अच्छा व्यवसाय किया.

शाम के वक्त रौशन जामा मस्जिद त्यौहार के दौरान उल्लास और चमक को और बढ़ाएगी.

इस बीच, दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा की व्यापक व्यवस्था की है. इसके लिए जगह-जगह विशेषकर मस्जिदों के नजदीक यातायात की दिशा बदली गई है.

error: Content is protected !!