छत्तीसगढ़

आठ अफसरों के तबादले

रायपुर | संवाददाता: राज्य सरकार ने छह आईएएस और दो राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों की नवीन पदस्थापना एवं उनके नवीन प्रभारों का आदेश जारी किया है.

भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी डॉ. दुर्गेश चन्द्र मिश्रा, सचिव मंत्रालय को आगामी आदेश पर्यन्त अस्थायी रूप से संचालक आदिम जाति अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान रायपुर के पद पर पदस्थ किया गया है. डी.के. श्रीवास्तव, सचिव स्कूल शिक्षा विभाग तथा आयुक्त-सह-संचालक, लोक शिक्षण को केवल आयुक्त-सह-संचालक लोक शिक्षण के प्रभार से मुक्त किया गया है. एम.एस. परस्ते, आयुक्त आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति विकास तथा प्रबंध संचालक, छत्तीसगढ़ राज्य अन्त्यावसायी सहकारी वित्त एवं विकास निगम तथा संचालक आदिम जाति अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान रायपुर को केवल संचालक आदिम जाति अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान रायपुर के प्रभार से मुक्त किया गया है.

एल.एस.केन संयुक्त सचिव मंत्रालय को आगामी आदेश पर्यन्त अस्थायी रूप से संयुक्त सचिव वन विभाग पदस्थ किया गया है. एन.के. खाखा, प्रबंध संचालक, छत्तीसगढ़ राज्य हाथ करघा विकास एवं विपणन सहकारी संघ, प्रबंध संचालक, छत्तीसगढ़ खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड, प्रबंध संचालक छत्तीसगढ़ माटी कला बोर्ड और संचालक भौमिकी एवं खनिकर्म रायपुर को अस्थायी रूप से आगामी आदेश पर्यन्त विशेष सचिव ग्रामोद्योग विभाग में पदस्थ किया गया है. खाखा को प्रबंध संचालक, छत्तीसगढ़ राज्य हाथ करघा विकास एवं विपणन सहकारी संघ, प्रबंध संचालक, छत्तीसगढ़ खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड, प्रबंध संचालक, छत्तीसगढ़ माटी कला बोर्ड और संचालक, भौमिकी एवं खनिकर्म रायपुर का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है.

सुश्री रीना बाबा साहेब कंगाले, मिशन संचालक, सर्वशिक्षा अभियान एवं प्रबंध संचालक राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा मिशन को उनके वर्तमान कर्तव्यों के साथ-साथ अस्थायी रूप से आगामी आदेश पर्यन्त संचालक, लोक शिक्षण का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारी एस.एन. राठौर, संयुक्त सचिव, वन विभाग को आगामी आदेश पर्यन्त अस्थायी रूप से मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत महासमुंद पदस्थ किया गया है.

राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारी नरेन्द्र दुग्गे, जिन्हें छह फरवरी 2014 के आदेश में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत महासमुंद पदस्थ किया गया था, उनके आदेश में आंशिक संशोधन करते हुए उन्हें आगामी आदेश पर्यन्त दुर्ग में उपायुक्त विकास के पद पर पदस्थ किया गया है.

error: Content is protected !!