रायपुर

रायपुर के गोल बाज़ार में आग

रायपुर | संवाददाता: रायपुर के गोल बाज़ार में रविवार को आग से भारी नुकसान की खबर है. आगजनी की इस घटना में कुछ लोग अपनी जान बचाने के लिये ऊपरी मंजिल से कूद पड़े, जिसके बाद तीन लोग घायल हो गये हैं. इनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है.

पुलिस के अनुसार गोलबाजार में चिकनी मंदिर की गली की दूकान में दोपहर के आसपास आग लगने की खबर मिली. आग किन कारणों से लगी, इसका अब तक पता नहीं चल पाया है. लेकिन जिस दूकान में आग लगी है, उसके बारे में कहा जा रहा है कि वहां छोटे सिलेंडर की रिफलिंग का काम होता था. पुलिस ने मौके से कुछ खाली सिलेंडर भी जब्त किये हैं.

मौके पर पहुंचे होमगार्ड के महानिदेशक गिरधारी नायक ने कहा कि लगातार छोटी-मोटी लापरवाहियों के कारण इस तरह की आगजनी की घटनाये हो रही हैं. उन्होंने कहा कि इस संबंध में दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की ज़रुरत है.

पिछले सप्ताह ही शहर के एक होटल में आग से पांच लोगों की मौत हो गई थी. इसके अलावा रेलवे स्टेशन की पार्किंग में लगी आग में 250 से अधिक दोपहिया वाहन जल गये थे.

error: Content is protected !!