राष्ट्र

कश्मीर में एलओसी पर आग और विस्फोट

जम्मू | समाचार डेस्क: जम्मू एवं कश्मीर के पुंछ जिले में जंगल में आग लगने के कारण नियंत्रण रेखा यानी एलओसी के पास लगभग दो दर्जन स्थानों पर बारूदी सुरंग विस्फोट हुए. पुलिस ने बुधवार को बताया कि पुंछ जिले के मेंढर सेक्टर में एलओसी के करीब जंगल में आग लगने से क्षेत्र में दो दर्जन से अधिक स्थानों पर बारूदी सुरंग विस्फोट हुए.

उन्होंने बताया कि सेना के जवान आग बुझाने के काम में जुटे हुए हैं, लेकिन इस पर काबू पाना मुश्किल हो रहा है और यह तेजी से फैल रही है. आग पर काबू पाने में स्थानीय वन विभाग के अग्निशमन कर्मचारी भी सेना की मदद कर रहे हैं.

पुलिस अधिकारी ने बताया कि बारूदी सुरंग विस्फोट के कारण रात में दूर तक देखने में सक्षम उपकरणों व सेंसर को नुकसान पहुंचा है, जिन्हें मेंढर सेक्टर में घुसपैठियों पर नजर रखने के लिए लगाया गया था.

जंगल में आग की घटना से इस सेक्टर में नियंत्रण रेखा के करीब रह रहे लोग डरे हुए हैं. सेना के जवान और वन विभाग के कर्मचारी इस जंगल को अलग करने के लिए गड्ढ़े खोद रहे हैं, ताकि आग दूर तक नहीं फैले.

error: Content is protected !!