राष्ट्र

सीबीआई के अतीत तथा भविष्य को सुरक्षित करेंगे: प्रधानमंत्री

नई दिल्ली | एजेंसी: प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने सोमवार को कहा है कि सरकार सीबीआई की वैधता स्थापित करने के लिए हर जरूरी कदम उठाएगी और इसके अतीत और भविष्य को सुरक्षित करेगी.

प्रधानमंत्री ने सीबीआई एवं स्टेट एंटी करप्शन ब्यूरो आन कॉमन स्ट्रेटेजी टू कांबैट करप्शन एंड क्राइम सम्मेलन के दौरान यहां कहा, “हाल ही में सीबीआई की वैधता को लेकर कुछ सवाल सामने आए हैं. हमारी सरकार इस मसले की जांच-पड़ताल गंभीरता और शीघ्रता से करेगी.”

उन्होंने कहा, “इस तरह के मसले पर देश की सर्वोच्च अदालत को भी बिना संदेह के विचार करना चाहिए.”

गौर तलब है कि गुवाहाटी उच्च न्यायालय की खंडपीठ ने पिछले सप्ताह देश की शीर्ष जांच एजेंसी की वैधता पर सवाल खड़े करते हुए कहा था कि यह वैध रूप से एक पुलिस बल नहीं है.

इधर, सर्वोच्च न्यायालय ने नौ नवंबर को गुवाहाटी उच्च न्यायालय के सीबीआई को असंवैधानिक बताने वाले फैसले पर रोक लगा दी और मामले पर अगली सुनवाई छह दिसंबर को होगी.

यह लाजिमी था कि सरकार सीबीआई को वैध साबित करने के लिये कोई कसर नही छोड़ेगी.

error: Content is protected !!