ताज़ा खबरदेश विदेश

भारत के सबसे वजनी सैटेलाइट का प्रक्षेपण

नई दिल्ली | डेस्क : भारत के सबसे वज़नी सैटेलाइट जीसैट-11 का प्रक्षेपण फ़्रेंच गयाना से किया गया. 5,854 किलोग्राम का यह जीसैट 11 इसरो का अब तक का सबसे भारी सैटेलाइट है.

हालांकि पिछले साल सरकार ने घोषणा की थी कि अब सैटेलाइट का प्रक्षेपण भारत में ही होगा क्योंकि भारत में इसका खर्च अत्यंत कम होता है. लेकिन इस सैटेलाइट को यूरोपीय स्पेस एजेंसी के प्रक्षेपण केंद्र फ़्रेंच गयाना से भेजा गया है.

इस जीसैट-11 सैटेलाइट में केयू-बैंड और केए-बैंड फ़्रीक्वेंसी में 40 ट्रांसपोंडर होंगे, जो 14 गीगाबाइट प्रति सेकेंड तक की डेटा ट्रांसफ़र स्पीड के साथ हाई बैंडविथ कनेक्टिविटी दे सकते हैं. भारतीय इतिहास में यह सर्वाधिक बैंडविथ साथ ले जाना वाला उपग्रह है. यह पृथ्वी की सतह से 36 हज़ार किलोमीटर ऊपर ऑरबिट में रहेगा.

भारत के जिन इलाकों में इंटरनेट की सुविधा नहीं है, वहां इस जीसैट-11 सैटेलाइट से इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध हो सकेगी. अगर किसी इलाके में ऑप्टिकल फाइबर के तार क्षतिग्रस्त होंगे तो उस स्थिति में भी इस सैटेलाइट के कारण इंटरनेट काम करता रहेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!