राष्ट्र

मोदी के निशाने पर कांग्रेस और ‘आप’

पणजी | समाचार डेस्क: गोवा में रविवार को ‘मोदी फॉर पीएम’ की विजय संकल्प रैली में शुरुआत नरेन्द्र मोदी ने की. अपने संबोधन में नरेन्द्र मोदी ने कांग्रेस, उसके नेता जयंती नटराजन और सुशील कुमार शिंदे तथा अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी को अपने निशाने पर लिया.

उनके भाषण से इस बात की पुष्टि होती है कि उन्होंने आरएसएस के प्रमुख मोहन भागवत के इस कथन को गंभीरता से लिया है कि आम आदमी पार्टी भाजपा के लिये खतरा है. इसलिये परंपरागत तौर पर कांग्रेस को कोसने के अलावा मोदी ने यह जतलाने की कोशिश की कि भाजपा में भी अरविंद केजरीवाल के समान सादगी पसंद मुख्यमंत्री हैं.

जयंती नटराजन, वन एवं पर्यावरण मंत्री के बारे में

नरेन्द्र मोदी ने कहा ‘पर्यावरण मंत्रालय को लेकर तूफान मचा और सभी फाइलें रोक दी गयीं. बिना पैसे के कोई फाइल नहीं बढ़ रही. हमने आयकर, बिक्री कर और आबकारी शुल्क के बारे में सुना है लेकिन हमने पहली बार दिल्ली में जयंती टैक्स के बारे में सुना जिसके बिना कुछ आगे नहीं बढ़ता.’ मोदी ने कहा, ‘जब तक भुगतान नहीं किया जाता, पर्यावरण मंत्रालय में फाइल आगे नहीं बढ़ सकती. मुझे इस तरह का अनुभव कभी नहीं हुआ क्योंकि मुझे इसकी जरूरत नहीं पड़ी लेकिन हम इस पर हैरान हैं. उन्होंने किस तरह की व्यवस्था विकसित की है.’

सुशील कुमार शिंदे, गृहमंत्री के बारे में

सुशील कुमार शिंदे पर बोलते हुए मोदी ने कहा, ‘उनकी हिम्मत तो देखिए, वे सांप्रदायिक राजनीति कर रहे हैं. गृह मंत्री ने राज्य सरकारों को पत्र लिखा है कि अगर आप किसी कानून तोड़ने वाले को पकड़ते हैं तो देखिए कि मुस्लिमों को गिरफ्तार नहीं किया जाए. ऐसा क्यों? क्या किसी कानून तोड़ने वाले का कोई धर्म होता है.’

भारतीय जनता पार्टी के बारे में

अपनी पार्टी के बारे में नरेन्द्र मोदी ने कहा, ‘भाजपा वैसी पार्टी है जो गरीब लोगों को भाजपा मौका दे रही है. हमारे कई नेता समान्य परिवार से है. भाजपा एक ऐसा संगठन है जिसने एक साधारण बच्चे को जो रेल में चाय में पिलाया करता था, उसे आपके सामने लाकर खड़ा कर दिया. मैं पार्टी की ताकत से यहां तक पहुंचा हूं.’

आम आदमी पार्टी के बारे में कहा

मोदी ने नाम लिये बगैर आम आदमी पार्टी तथा अरविंद कोरीवाल के बारे में कहा, ‘भाइयो-बहनों कल्‍पना करो मनोहर पार्रिकर अगर दिल्‍ली में होते तो देश को पता चलता कि इतना बड़ा शख्‍स कितना सरल है, लेकिन मीडिया वालों को दिल्‍ली के बाहर कुछ दिखता नहीं है.’

भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी ने अपने भाषम के माध्यम से कांग्रेस को भ्रष्ट, आम आदमी पार्टी को दिल्ली की पार्टी तथा भाजपा को एक चाय बेचने वाले को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाने वाली पार्टी करार दिया.

2 thoughts on “मोदी के निशाने पर कांग्रेस और ‘आप’

  • मोदी जी कांग्रेस जब टीवी स्क्रीन पर आती है तो किसी परिणाम को लेकर। जो देश के हित में हो। आप जब आते हैं तो सिर्फ ‘फेंकने’ के लिए। इसलिए तो आपका दूसरा नाम ‘फेंकू’ भी है। फालतू की बकवास थोड़ी लोग टीवी पर सुनते अथवा देखते हैं … इसलिए आप टीवी पर नहीं छाये हो.. फिर भी आपसे ज्यादा सोशल नेटवर्किंग और मीडिया का साहारा पूरे विश्व में कोई नहीं लेता महोदय… कुछ लोगों की माने तो भाजपाई पहले ही मीडिया को फोन कर देतें है कि, भाई आओ आज नरेन्द्र मोदी की रैली है .. सहयोग करो…. कांग्रेस को मीडिया से सहयोग मांगने की जरूरत नहीं है .. क्योंकि, उसे जनता के दिल में रहना है न कि, आपकी तरह टीवी स्क्रीन पर ..अपने आपको ‘शंकर भगवान्’ समझते हैं आप तभी तो … नमो, नमो, नमो सुनना पसंद करते हो

    Reply
  • मोदी जी कांग्रेस जब टीवी स्क्रीन पर आती है तो किसी परिणाम को लेकर। जो देश के हित में हो। आप जब आते हैं तो सिर्फ ‘फेंकने’ के लिए। इसलिए तो आपका दूसरा नाम ‘फेंकू’ भी है। फालतू की बकवास थोड़ी लोग टीवी पर सुनते अथवा देखते हैं … इसलिए आप टीवी पर नहीं छाये हो.. फिर भी आपसे ज्यादा सोशल नेटवर्किंग और मीडिया का साहारा पूरे विश्व में कोई नहीं लेता महोदय… कुछ लोगों की माने तो भाजपाई पहले ही मीडिया को फोन कर देतें है कि, भाई आओ आज नरेन्द्र मोदी की रैली है .. सहयोग करो…. कांग्रेस को मीडिया से सहयोग मांगने की जरूरत नहीं है .. क्योंकि, उसे जनता के दिल में रहना है न कि, आपकी तरह टीवी स्क्रीन पर ..अपने आपको ‘शंकर भगवान्’ समझते हैं आप तभी तो … नमो, नमो, नमो सुनना पसंद करते हो

    Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!