बाज़ार

सोने के अच्छे दिन आये, कीमत घटी

नई दिल्ली | एजेंसी: सोने के अच्छे दिन आ रहें हैं, इसकी कीमतें कम होना शुरु हो गई है. जाहिर है कि अच्छे दिन से तात्पर्य है कि लोग इस खरीद कर भविष्य के लिये रख सकते हैं. सोने की कीमत राजधानी में शुक्रवार को प्रति 10 ग्राम 600 रुपये गिरावट के साथ 26,500 रुपये दर्ज की गई. देश में जल्द ही विवाह का मौसम शुरू होने वाला है और इसे देखते हुए सोने की खरीददारी का यह एक अच्छा अवसर हो सकता है.

विशेषज्ञों के मुताबिक डॉलर में आ रही मजबूती के कारण सोने की तरफ से निवेश का ध्यान हट गया है इसलिए सोने की कीमत में गिरावट आई है.

सितंबर महीने में सोने की कीमत प्रति 10 ग्राम 27 हजार रुपये से नीचे आ गई थी.

error: Content is protected !!