कलारचना

किसे मिलेगा ‘गोल्डन केला…’?

नई दिल्ली | मनोरंजन डेस्क: जिन फिल्मों को दर्शकों ने ‘ठेंगा’ दिखाया है उन्हें अब ‘गोल्डन केला अवार्ड्स’ से नवाज़ा जायेगा. नाकाम फिल्मों में सबसे आगे ‘हमशकल्स’ तथा ‘एक्शन जैक्सन’ हैं. 6 वर्ष पहले पश्चिम की तर्ज पर शुरु किये गये इस ‘गोल्डन केला अवार्ड्स’ को पाने के लिये कोई उत्सुक नहीं है परन्तु इसके प्रायोजक इसे देने के लिये उतावले हुए जा रहें हैं. फिल्म निर्माता साजिद खान की सुपर फ्लॉप फिल्म ‘हमशकल्स’ पांच नामांकन के साथ सातवें वार्षिक ‘गोल्डन केला अवार्ड्स’ में सबसे आगे है. प्रभुदेवा की ‘एक्शन जैक्सन’ को चार नामांकन मिले हैं. यह पुरस्कार अमेरिका में होने वाले गोल्डन रैस्बेरी अवार्ड्स का भारतीय संस्करण है. इस साल गोल्डन केला अवार्ड्स वर्ष 2014 में रिलीज हुई सबसे बुरी फिल्मों को ‘सम्मान’ देगा.

सैफ अली खान, रितेश देशमुख, बिपाशा बसु, तमन्ना भाटिया व राम कपूर की मुख्य भूमिका वाली ‘हमशकल्स’ सर्वाधिक बुरी फिल्म, सर्वाधिक बुरा निर्देशक साजिद खान, सर्वाधिक बुरा अभिनेता सैफ अली खान, घोर घटिया बोल और ‘बावरा हो गया है के’ पुरस्कार के लिए नामांकित हुई है.

अजय देवगन व सोनाक्षी सिन्हा अभिनीत ‘एक्शन जैक्सन’ सर्वाधिक बुरी फिल्म, सर्वाधिक बुरा निर्देशक, सर्वाधिक बुरा अभिनेता व सर्वाधिक बुरी अभिनेत्री के पुरस्कार के लिए नामांकित की गई है.

‘हमशकल्स’ और ‘एक्शन जैक्सन’ के अलावा सलमान खान की ‘किक’, ऋतिक रोशन की ‘बैंग बैंग’ और शाहरुख खान की ‘हैप्पी न्यू ईयर’ भी सर्वाधिक बुरी फिल्म की श्रेणी में नामांकित की गई है.

सर्वाधिक बुरे अभिनेता की श्रेणी में सैफ अली खान और अजय देवगन की टक्कर अर्जुन कपूर ‘गुंडे’, सलमान ‘किक’ और रानी मुखर्जी ‘मर्दानी’ से है.

सर्वाधिक बुरी अभिनेत्री श्रेणी के दावेदारों में कैटरीना कैफ ‘बैंग बैंग’, सोनम कपूर, तमन्ना भाटिया ‘एंटरटेनमेंट’, जैकलीन फर्नाडीज ‘किक’ और सोनाक्षी ‘एक्शन जैक्सन’, ‘लिंगा’ व ‘हॉलीडे’ शामिल हैं.

सातवें वार्षिक ‘गोल्डन केला अवार्ड्स’ समारोह का आयोजन 14 मार्च को नई दिल्ली स्थित इंडिया हैबिटेट सेंटर में होगा. उल्लेखनीय है कि ‘ठेगा’ को बंगाली में ‘कच्चा केला’ कहा जाता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!