देश विदेश

बोफोर्स केस: याचिकाकर्ता का हिंदुजा भाइयों पर धोखाधड़ी का आरोप

नई दिल्ली। डेस्क: हिंदुजा भाइयों पर धोखाधड़ी का आरोप लगा है. बोफोर्स मामले में सुप्रीम कोर्ट में याचिकाकर्ता अजय अग्रवाल ने हलफनामा दायर किया है. हलफनामे में उन्होंने लिखा है कि हिंदुजा भाइयों ने सुप्रीम कोर्ट के साथ धोखाधड़ी की थी.
सुप्रीम कोर्ट भाजपा नेता और एडवोकेट अजय अग्रवाल की याचिका पर सुनवाई कर रहा है. सोमवार को अजय अग्रवाल की ओर से दायर हलफनामे में हिंदुजा भाईयों पर कोर्ट के साथ फ्रॉड करने की बात कही गई है. उन पर आरोप हैं कि उन्होंने 1986 में बोफोर्स तोप खरीद मामले में एक बड़ी रकम रिश्वत के रूप में ली थी लेकिन ये तीनों भाई इन आरोपों का खंडन करते रहे हैं. सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर बोफोर्स घोटाले के मुकदमे में बंधुओं को अन्य अभियुक्तों से अलग कर दिया गया था. हिंदुजा बंधुओं द्वारा मुकदमे का निपटारा जल्दी करने की याचिका पर अदालत ने यह फैसला दिया था. बता दें कि साल 1986 में 1437 करोड़ रुपये के बोफोर्स तोप घोटाले में भारतीय अधिकारियों को 64 करोड़ रुपये घूस देने के मामले में सुप्रीम कोर्ट में यह याचिका दी गई है और इसकी सुनवाई चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा की अध्यक्षता वाली पीठ कर रही है.

error: Content is protected !!