कलारचना

दिल्ली के रावण का वध ऋतिक रोशन करेंगे

नई दिल्ली | मनोरंजन डेस्क: फिल्म कृश में बुराइयों का अंत करने वाले ऋतिक रोशन इस बार दशहरा पर्व में दिल्ली में बुराइयों के प्रतीक रावण का वध करेंगे. इसके लिये दिल्ली के लाल किला मैदान में 50 सालों से रावण दहन करने वाली लव कुश रामलीला समिति ने उन्हें निमंत्रण दिया है. अभिनेता ऋतिक रोशन ने कभी रावण के पुतले पर तीर नहीं चलाया, लेकिन तीन अक्टूबर को दशहरे के दिन उन्हें राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में ऐसा करने का अवसर मिलेगा. ऋतिक दिल्ली के लाल किला मैदान में लव कुश समिति की ओर से आयोजित दशहरा समारोह में शिरकत करेंगे.

ऋतिक ने मुंबई से फोन पर कहा, “मैं वहां रहूंगा. मैंने कभी ऐसा नहीं किया, लेकिन मैं इसका इतिहास जानता हूं. मुझे यकीन है कि मुझे इसमें मजा आएगा.”

40 वर्षीय ऋतिक ने कहा कि वह बुराई पर अच्छाई की जीत के फलसफे में पूरी तरह यकीन रखते हैं.

50 साल पुरानी लव कुश रामलीला समिति के सचिव अर्जुन कुमार ने कहा, “ऋतिक धनुष-बाण का प्रयोग करेंगे और रावण के पुतले को धराशायी करेंगे. यह सब तीन अक्टूबर को शाम छह बजे होगा.” दिल्ली के राम लीला मैदान में होने वाले रावण वध को देखने के लिये लोगों का हुजूम उमड़ पड़ता है. इस बार ऋतिक रोशन के कारण लाल किला मैदान के रावण वध में भीड़ बढ़ने की उम्मीद है.

error: Content is protected !!