पास-पड़ोस

हुदहुद: ओडिशा में 48 हजार मकान क्षतिग्रस्त

भुवनेश्वर | एजेंसी: ओडिशा में चक्रवाती तूफान हुदहुद के कारण लगभग 48 हजार मकान, 24 ट्रांसफॉर्मर और 600 बिजली के खंभे क्षतिग्रस्त हुए हैं, जबकि सैकड़ों पेड़ गिर गए हैं. राज्य सरकार की एक रपट में सोमवार को यह जानकारी दी गई. मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की अध्यक्षता में हुई एक बैठक में रपट पर चर्चा हुई.

पटनायक ने कहा, “तूफान प्रभावित जिलों में हुई क्षति पर मैंने एक बैठक की. दक्षिणी जिलों में मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं. कोरापुट, रायगाड़ा, नबरंगपुर और मलकानगिरी जिलों में विद्युत व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हुई है.”

उन्होंने कहा कि विद्युत व्यवस्था बहाल करने पर काम जारी है और सोमवार पूर्वाह्न तक 90 फीसदी काम पूरा कर लिया जाएगा.

उन्होंने कहा कि बचाव दल सड़कों को सुगम बनाने के लिए काम कर रहे हैं और फसलों को हुए नुकसान के आकलन का काम जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा.

विशेष राहत आयुक्त प्रदीप्ता महापात्रा ने कहा कि कोरापुट में 25 हजार, गजपति में 15 हजार, रायगाड़ा में सात हजार, जबकि मलकानगिरी में एक हजार मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं.

महापात्रा ने कहा, “हम अन्य जिलों से रपट आने का इंतजार कर रहे हैं.”

तूफान के कारण कुल 2.33 लाख लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया गया है.

error: Content is protected !!