खेल

इंडियन बैडमिंटन लीग 30 सितम्बर से

नई दिल्ली | एजेंसी: इंडियन बैडमिंटन लीग (आईबीएल) के दूसरे संस्करण का आयोजन इस साल 30 सितम्बर से 15 अक्टूबर के बीच होगा.

अब इस लीग में प्रत्येक टीम में 11 की जगह 13 खिलाड़ी शामिल होंगे, जिनमें विदेशी खिलाड़ियों की संख्या छह होगी. आईबीएल गवर्निग काउंसिल ने सोमवार को यह फैसला किया. काउंसिल ने अपने फैसले में कहा कि मिनी ऑक्शन के माध्यम से फ्रेंचाइजी टीमें नए सत्र के लिए नए खिलाड़ियों को चुन सकती हैं.

काउंसिल ने लीग की एक फ्रेंचाइजी टीम में शामिल खिलाड़ियों की संख्या 11 से बढ़ाकर 13 करने का फैसला भी किया है. हर फ्रेंचाइजी नई नीलामी में दो और खिलाड़ियों को चुन सकती हैं. इनमें से एक भारतीय और एक विदेशी हो सकता है.

इस लीग के लिए विभिन्न फ्रेंचाइजी टीमों में शामिल खिलाड़ी इंचियोन एशियाई खेलों से सीधे भारत पहुंचेंगे. इंचियोन एशियाई खेलों में बैडमिंटन स्पर्धा का समापन 29 सितम्बर को हो रहा है.

बीते साल भी खिलाड़ी क्वांगचो में आयोजित विश्व चैम्पियनशिप के बाद इस लीग के लिए सीधे भारत पहुंचे थे.

बीते साल आईबीएल का आयोजन विश्व चैम्पियनशिप के बाद 14 से 31 अगस्त के बीच किया गया था. सायना नेहवाल की कप्तानी वाली हैदराबाद हॉटशॉट्स टीम ने यह खिताब जीता था.

error: Content is protected !!