देश विदेश

लखवी की रिहाई का विरोध

नई दिल्ली | समाचार डेस्क: भारत सरकार ने पाकिस्तान की जेल से लखवी के रिहाई को विरोध किया है. भारत ने शुक्रवार को पाकिस्तानी अधिकारियों से 26/11 हमले के मुख्य साजिशकर्ता जकिउर रहमान लखवी को जेल से रिहा नहीं करने का अनुरोध किया. केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरण रिजिजू ने मीडिया को यहां बताया, “पाकिस्तान की अदालतों में मुंबई हमले में उसके शामिल रहने से संबंधित सभी दस्तावेज पेश नहीं किए गए हैं. इस बीच न्यायालय ने उसकी रिहाई के आदेश जारी किए हैं.”

रिजिजू का बयान इस्लामाबाद उच्च न्यायालय की तरफ से शुक्रवार को लखवी की हिरासत को अवैध करार देते हुए तत्काल उसे रिहा करने का आदेश देने के बाद आया है.

रिजिजू ने कहा, “हम चाहते हैं कि पाकिस्तान सरकार इस मामले को गंभीरता से ले और यह सुनिश्तिच करने के लिए कदम उठाए कि उसकी जेल से रिहाई न हो.”

लखवी सहित छह अन्य संदिग्धों को फरवरी 2009 से हिरासत में रखा गया है. उस पर नवंबर 2008 में मुंबई हमले की साजिश रचने का आरोप है, जिसमें 166 लोगों की जान चली गई थी.

error: Content is protected !!