खेल

भारत महिला हॉकी विश्वकप की दौड़ से बाहर

कुआलालम्पुर | एजेंसी: एशिया कप महिला हॉकी टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में गुरुवार को दक्षिण कोरिया के हाथों हारने के साथ ही भारतीय महिला हॉकी टीम के विश्वकप हॉकी में हिस्सा लेने की उम्मीदें खत्म हो गईं.

भारत को द हेग में अगले साल होने वाले एफआईएच विश्व कप के लिए क्वालीफाई करने हेतु यह टूनार्मेट जीतना जरूरी था, लेकिन उसे इस प्रयास में नाकामी हाथ लगी.

महिला हॉकी विश्वकप के लिए क्वालीफाइंग टूर्नामेंट के रूप में आयोजित आठवें महिला एशिया कप में दक्षिण कोरिया ने भारत को एक के मुकाबले दो गोल से मात दे दी.

भारत के खिलाफ कोरिया ने पहले ही हाफ में दोनों गोल कर दिए. भारत के लिए रितु रानी ने गोल करते हुए उम्मीद जगाई लेकिन उनका यह प्रयास भारत के लिए अंतिम सफल प्रयास बनकर रह गया.

कोरिया के लिए मैच के दूसरे मिनट में ही चियोन सियुल की ने पेनाल्टी कार्नर से गोल किया. नौवें मिनट में कोरिया ने दूसरा गोल किया. यह गोल चेयोन इयुन बी ने किया.

भारत के लिए हांगकांग चाइना के खिलाफ सात गोल करने वाली रितु ने 41वें मिनट में पहला गोल किया. रितु ने यह गोल पेनाल्टी कार्नर पर किया.

error: Content is protected !!