राष्ट्र

नेपाल में एकजुटता हो : सोनिया

नई दिल्ली/काठमांडू | एजेंसी : संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने नेपाल की सभी लोकतांत्रिक शक्तियों के बीच एकता की आवश्यकता पर जोर दिया है.कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भारत के दौरे पर आए नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री और नेपाल की कम्युनिस्ट पार्टी (एकीकृत मार्क्‍सवादी-लेनिनवादी) के नेता माधव कुमार नेपाल से कहा कि उनकी पार्टी और
संप्रग सरकार नेपाल में लोकतांत्रिक अधिकारों के मजबूत होने, संविधान निर्माण औप मौजूदा राजनीतिक संक्रमण के शीघ्र खत्म होने के पक्ष में हैं.

भारत की पांच दिन की यात्रा पर आए नेपाल ने गुरुवार को 10 जनपथ पर सोनिया गांधी से मुलाकात की थी.

भारत दौरे पर आए नेपाली प्रतिनिधिमंडल में शामिल नेपाल की कम्युनिस्ट पार्टी (एकीकृत मार्क्‍सवादी-लेनिनवादी)के विदेश विभाग के सदस्य राजन भट्टराई ने कहा कि गांधी ने कहा कि केवल लोकतांत्रिक ताकतों
के बीच सहयोग और एक सफल चुनाव ही आर्थिक मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करने का मार्ग प्रशस्त कर सकता है. जिससे आर्थिक विकास और नेपाल को एक शांत, लोकतांत्रिक और समृद्ध देश बनाने में मदद मिलेगी.

नेपाल के राजनीतिक और चुनावी प्रक्रिया को भारत के समर्थन का आश्वासन देते हुए गांधी ने कहा कि भारत को नेपाल के आंतरिक मामलों में कुछ नहीं करना है. यह नेपाल के राजनीतिक नेतृत्व के ऊपर है कि
वह अपने भाग्य और भविष्य का निर्माण किस तरह से करता है.

उल्लेखनीय है कि नेपाली कांग्रेस के नेता और पूर्व प्रधानमंत्री शेरबहादुर देउबा तथा माओवादी पार्टी के नेता और पूर्व प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ पहले ही भारत का दौरा करके वरिष्ठ नेताओं और अधिकारियों
से मुलाकात कर चुके हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!