पास-पड़ोस

इंदौर: भालू को दयामृत्यु

इंदौर | समाचार डेस्क: इंदौर के चिड़ियाघर में बीते दो वर्षो से लकवाग्रस्त सोनू नाम के भालू को शनिवार को दयामृत्यु दे दी जाएगी. दयामृत्यु की प्रक्रिया विशेषज्ञों की मौजूदगी में पूरी होगी.

बताया गया है कि सोनू नाम के भालू की आयु 33 वर्ष हो चुकी है, मगर लकवाग्रस्त हो जाने के कारण वह हिलडुल तक नहीं सकता. अब तो हाल यह है कि वह खाना भी आसानी से नहीं खा सकता है.

चिड़ियाघर के अधिकारी उत्तम यादव ने शुक्रवार को संवाददाताओं को बताया कि केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण को दिए गए आवेदन के आधार पर सोनू को दयामृत्यु दिए जाने को मंजूरी मिल गई है.

शनिवार को एक इंजेक्शन के जरिए विशेषज्ञों द्वारा गहरी नींद में सुला दिया जाएगा और वह फिर कभी नहीं जागेगा.

error: Content is protected !!