कलारचना

इसक देखो और खाओ पान

मुंबई | एजेंसी : फिल्म देखने के साथ-साथ अगर पान खाने को मिले तो कैसा हो ? फिल्म ‘इसक’ के निर्माता दो सिनेमाघरों में दर्शकों का स्वागत ‘इस्पेशल बनारसी स्टाइल पान’ के साथ कर रहे हैं. एक वक्तव्य के मुताबिक, फिल्म के वितरक पेन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने दो सिनेमाघरों सिनेमैक्स ग्रोवल्स और सिनेमैक्स वर्सोवा में दर्शकों के बीच ‘इस्पेशल बनारसी स्टाइल पान’ वितरित करने के लिए दो स्टाल बनाए हैं.

पेन इंडिया की विपणन प्रमुख अमिरा बाविशी ने कहा कि फिल्म की शूटिंग बनारस में हुई है और इसलिए पान बांटने का काम इसके विषय के साथ ठीक लग रहा है.

मनीष तिवारी निर्देशित ‘इसक’ विलियम शेक्सपीयर की रचना ‘रोमियो एंड जूलियट’ का आधुनिक चित्रण है. फिल्म में प्रतीक और अम्यरा दस्तूर मुख्य भूमिका में हैं. इसका प्रदर्शन 26 जुलाई को होगा.

बाविशी ने कहा, “हम ‘इसक’ के प्रचार की योजना के साथ आना चाहते थे, जो न सिर्फ दर्शकों की भीड़ बढ़ाएगी, बल्कि इससे हमारे दर्शकों को फिल्म का भाव महसूस होगा. उनका स्वागत बनारसी स्वाद वाले पान से करने के अलावा और क्या अच्छा तरीका हो सकता है.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!