बाज़ार

आयकर रिटर्न भरने की अंतिम तारीख बढ़ी

नई दिल्ली: आयकर दाताओं की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए वित्त मंत्रालय द्वारा आयकर जमा करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई से बढ़ाकर 5 अगस्त कर दी गई है. माना जा रहा है कि यह निर्णय आयकर रिटर्न भरने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली वेबसाइट पर अचानक आए अत्यधिक ट्रैफिक को देखते हुए लिया गया है.

वित्त मंत्रालय ने इस बाबत एक बयान जारी कर कहा है, `आयकर रिटर्न जमा कराने की अंतिम तिथि आज यानी 31 जुलाई थी. इलेक्ट्रॉनिक तरीके से आयकर रिटर्न में भरने वालों की संख्या में वृद्धि को देखते हुए अंतिम तिथि बढ़ाई गई है. करदाताओं की सुविधा के मद्देनजर आयकर रिटर्न जमा कराने की अंतिम तारीख 31 जुलाई, 2013 से बढ़ाकर 5 अगस्त, 2013 कर दी गई है’

उल्लेखनीय है कि आयकर विभाग ने पाँच लाख से ज्यादा सालाना आय वाले सभी आयकरदाताओं के लिए ऑनलाइन रिटर्न भरना अनिवार्य कर दिया है और 31 जुलाई इसकी अंतिम तारीख होने के चलते आयकर विभाग की साइट पर भारी संख्या में आयकर दाताओं ने ई फाइलिंग करने का प्रयास किया. माना जा रहा है इसी के चलते साइट में तकनीकी दिक्कतें आई और रिटर्न भरने की तारीख बढ़ा दी गई.

error: Content is protected !!