राष्ट्र

जगदंबिका पाल ने कांग्रेस से दिया इस्तीफा

नई दिल्ली | एजेंसी: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सांसद जगदंबिका पास ने पार्टी सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है.

बताया जा रहा है कि कांग्रेस के दिग्गज नेता, पूर्व मुख्यमंत्री तथा डुमरियागंज से सांसद जगदंबिका पाल का कांग्रेस से मोहभंग हो गया है जिसके चलते उन्होंने शुक्रवार को कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया.

ऐन मौके पर पाला बदल रहे पाल ने लोकसभा की सदस्यता से भी इस्तीफा दे दिया है. अटकलें हैं कि वह भाजपा का दामन थाम सकते हैं. भाजपा सूत्रों के मुताबिक, पार्टी आठ मार्च को लोकसभा प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी करने वाली है और इसी के मद्देजनर पाल का इस्तीफा काफी अहम माना जा रहा है.

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने हालांकि पाल के भाजपा में शामिल होने को लेकर अभी साफतौर पर कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया.

उल्लेखनीय है कि जगदंबिका पाल 1998 में कुछ दिन के लिए उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री भी रह चुके हैं.

error: Content is protected !!