देश विदेश

टाइटलर की 84 दंगे में फिर जांच

नई दिल्ली | संवाददाता: कांग्रेस नेता जगदीश टाइटलर के खिलाफ 1984 के दंगे में फिर से जांच होगी. दिल्ली की अदालत ने सीबीआई की क्लोजर रिपोर्ट को खारिज कर दिया है. सीबीआई ने इस मामले में टाइटलर को क्लीन चिट देकर अदालत से मामले को बंद करने का अनुरोध किया था. टाइटलर पर आरोप है कि इंदिरा गांधी की हत्या के अगले दिन 1 नवंबर 1984 को पुलबंगश गुरुद्वारा के पास उन्होंने भड़काउ भाषण दिया, जिसके बाद भीड़ ने तीन सिखों की हत्या कर दी. टाइटलर पर दंगाई भीड़ के नेतृत्व का भी आरोप है.

1984 में तीन सिखों की हत्या से सबंधित इस मामले में 2005 में नानावटी कमीशन ने जगदीश टाइटलर का नाम लिया. इसके बाद सीबीआई ने टाइटलर के खिलाफ मामला दर्ज किया था. इस एफआईआर के कारण टाइटलर को केंद्रीय मंत्री पद छोड़ना पड़ा था.

लेकिन सीबीआई ने 29 सितंबर 2007 में टाइटलर को क्लीन चिट देते हुए क्लोजर रिपोर्ट दाखिल की थी. सीबीआई का कहना था कि मामले का कथित मुख्य गवाह जसबीर सिंह लापता है. इसके बाद जसबीर सिंह ने दावा किया कि उससे कभी पूछताछ नहीं की गई है. इसके बाद अदालत ने सीबीआई की क्लोजर रिपोर्ट को खारिज कर दिया था.

इसके बाद एक बार फिर अप्रैल 2009 में सीबीआई ने टाइटलर के मामले में क्लीन चीट देते हुये अदालत से मामले को बंद करने की अपील की थी. सीबीआई का कहना था कि घटना के समय जगदीश टाइटलर तीन मूर्ति भवन में थे. इसके बाद सीबीआई की इस क्लोजर रिपोर्ट को अदालत ने स्वीकार कर लिया.

अदालत की इस मंजूरी के खिलाफ दंगा पीड़ितों ने सीबीआई की क्लोजर रिपोर्ट का विरोध करते हुये फिर से जांच की मांग की थी. जिस पर बुधवार को कड़कड़डूमा अदालत ने अपनी मुहर लगा दी. अदालत ने सीबीआई को कहा है कि इस मामले में वह फिर से जांच करे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!