पास-पड़ोस

झीरम का SLR झारखंड में मिला

लातेहार | समाचार डेस्क: झीरम घाटी में लूटे गये SLR को झारखंड में बरामद किया गया. छत्तीसगढ़ के बस्तर के झीरम घाटी में कांग्रेसी नेताओं के हुये सामूहिक हत्या कांड के समय सुरक्षा बलों से लूटा गया एसएलआर गुरुवार को झारखंड में बरामद किया गया. सुरक्षा बलों को गुरुवार को सर्चिंग के दौरान यह एसएलआर मिला है.

मारे गये 2 नक्सलियों की पहचान हो गई है. उनमें से एक 5 लाख का इनामी नक्सली दीपक खरवार है. परिजनों ने उसके शव को पहचान लिया है.

दूसरे नक्सली की पहचान नागेंद्र महतो के रूप में हुई है. वह 2 लाख का इनामी नक्सली है.

दीपक खरवार सबजोनल कमांडर था, नकुल यादव के दस्ते का. अभी तक सर्च ऑपरेशन चल रहा है. पुलिस अधीक्षक अनूप बिरथरे खुद मौके पर कैंप कर रहे हैं.

माओवादियों के हैंड ग्रेनेड, कोटेक्स वायर और 7 अन्य हथियार ऑपरेशन के दौरान बरामद किये गये हैं.

मारे गये नक्सलियों में सेन्ट्रल कमेटी सदस्य सुधाकर के 2 बॉडीगार्ड भी शामिल हैं. स्थानीय लोगों ने दोनों को अक्सर सुधाकर के साथ देखा है. अन्य नक्सलियों की पहचान प्रक्रिया जारी है.

error: Content is protected !!