देश विदेश

काबुल में भारतीय दूतावास के पास धमाके

काबुल: अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में भारतीय दूतावास के 500 मीटर के दायरे में सिलसिलेवार बम विस्फोट किए गए हैं. स्थानीय समयानुसार दोपहर चार बजे दस मिनट के अंतराल में हुए इन तीन बम विस्फोटों में अभी तक किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं है. धमाके करने के बाद हमलावर आस-पास की इमारतों में जा छुपे और वहां से गोलीबारी कर रहे हैं.

विस्फोटों के बाद अफगानी सुरक्षा बलों ने इलाके को घेर लिया था और आतंकियों का मुकाबला तुरंत ही करना शुरु कर दिया था. काबुल पुलिस प्रमुख जनरल अयूब सलांगी ने हमलों के बाद कहा है कि हमारा देश एक सुनियोजित हमले से निपट रहा है.

स्थानीय सूत्र मान रहे हैं कि ये हमला भारतीय दूतावास के पास स्थित संयुक्त राष्ट्र सहायता मिशन को भी निशाना बना कर किया गया हो सकता है. हालिया जानकारी के अनुसार तालिबान ने इस आतंकी हमले की जिम्मेदारी ले ली है.

error: Content is protected !!