चुनाव विशेषराष्ट्र

केजरीवाल को चुनावी खर्च पर नोटिस

नई दिल्ली | समाचार डेस्क: निर्वचान आयोग ने आम आदमी पार्टी (आप) संयोजक अरविंद केजरीवाल को कारण बताओ नोटिस जारी किया है.

केजरीवाल को ये नोटिस दिल्ली के विधानसभा चुनाव के लिए उनके द्वारा दिखाए गए चुनावी खर्च एवं चुनाव अधिकारियों के रजिस्टर में वर्णित खर्च में अंतर पाए जाने को लेकर जारी किया गया.

दिल्ली के निर्वाचन आयोग द्वारा शुक्रवार को जारी इस नोटिस में केजरीवाल से कहा गया है कि जंतर-मंतर पर हुए एक संगीत कार्यक्रम पर किए गए खर्च और उनके द्वारा आयोग के रजिस्टर में वर्णित खर्च में अंतर है.

चुनाव आयोग के संबंधित पीठासीन अधिकारी द्वारा जारी किए गए इस नोटिस में कहा गया है कि आयोग के रजिस्टर में खर्च का आंकड़ा 16 लाख रुपए है जबकि केजरीवाल ने उम्मीदवार के खाते में तीन लाख का खर्च जताया है.

इस बारे में आप का कहना है कि ये उचित आरोप नहीं है क्योंकि संगीत पार्टी `आप’ द्वारा आयोजित की गई थी न कि केजरीवाल द्वारा इसीलिए उसका खर्च किसी भी उम्मीदवार के खर्चे में नहीं जोड़ा जाना चाहिए.

error: Content is protected !!