कोरबाछत्तीसगढ़

टंकी में गिरे भालू के शावक बचाए गए

कोरबा | अब्दुल असलम: कोरबा में बेहताशा वनो कि कटाई और खदानो के लिए जमीन का अधिग्रणन जंगली जानवरो के लिए मुसीबत का सबब बनाने लगा है. यही कारण है कि जंगली जानवर रिहायसी इलाको में पहुच कर जान माल का नुकसान पंहुचा रहे है.

ताजा मामले में कोरबा के एसइसीएल के रजगामार खदान इलाके में खदान के लिए बनाये गए पानी टंकी में भोजन कि तलाश में पहुचे भालू के २ शावक पानी के सूखे टंकी में गिर गए मामले कि जानकारी स्थानीय लोगो ने वन अमले को दी. मौके पर वनविभाग कि टीम ने जाल और मशाल की मदद से सुरछित १५ घंटे बाद निकला.

शावक को टंकी से बहार निकलते ही भालू के दो शावक जंगल कि ओर भाग गए. ऑप्रेशन भालू में सफलता के बाद वन अमले ने रहत कि साँस ली. लोगो का हुजूम भालू के शावको को देखने उमड़ पड़ा था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!