स्वास्थ्य

पड़ोसी से प्रेम करें, स्वस्थ्य रहें

न्यूयार्क | एजेंसी: पड़ोसियों के साथ प्रेम और सौहाद्र्रपूर्ण रिश्ते दिल के बेहतर स्वास्थ्य के लिए लाभप्रद हो सकते हैं. शोधकर्ताओं का कहना है कि पड़ोसियों के साथ मैत्रीपूर्ण संबंध से सामाजिक नेटवर्क बढ़ता है और इसका संबंध हृदय रोगों और दिल के दौरे के खतरों को कम करने से है.

अमरीका के मिशिगन युनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने कहा, “पड़ोसियों के साथ सामाजिक एकता एक तरह का सामाजिक सहयोग हो सकता है, जो परिवार और दोस्तों से इतर पड़ोस के सामाजिक वातावरण से मिलता है.”

शोधकर्ताओं ने अध्ययन के लिए 5,000 अमरीकी वयस्क नागरिकों के हृदय संबंधी स्वास्थ्य का अध्ययन किया, जिनको चार सालों के अंतराल में हृदय से संबंधित किसी भी तरह की समस्या सामने नहीं आई थी. ऐसा मत समझ लीजिये कि अमरीका में दिल पर किया गया अध्ययन भारत में लागू नहीं होता है.ज्यादातर शोध विदेशों में ही किये गये हैं.

शोधकर्ताओं ने अध्ययन में पाया कि पड़ोसियों के साथ सामाजिक सहयोग का संबंध दिल के दौरे के खतरे को 17 से 22 प्रतिशत तक कम करने में सक्षम है.

यह शोध जर्नल एपीडेमियोलॉजी एंड कम्युनिटी हेल्थ में प्रकाशित हुई है.

error: Content is protected !!