कलारचना

‘चांदनी बार’ अविस्मरणीय अनुभव: भंडारकर

मुंबई | मनोरंजन डेस्क: मधुर भंडारकर ने 13 साल पहले अपनी रिलीज हुई फिल्म ‘चांदनी बार’ को एक अविस्मरणीय अनुभव बताया है. फिल्म के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार पाने वाले फिल्मकार मधुर भंडारकर का कहना है कि इस फिल्म ने उनकी जिंदगी बदल दी. तब्बू और अतुल कुलकर्णी अभिनीत 2011 की फिल्म’चांदनी बार’ ने रविवार को अपने 13 साल पूरे कर लिए. इस दौरान भंडारकर को फिल्म से जुड़ी यादों ने घेर लिया.

भंडारकर ने रविवार को माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर लिखा, “13 साल पहले आज ही के दिन ‘चांदनी बार’ रिलीज हुई थी और इसने मेरी जिंदगी बदल दी. तब्बू और अतुल कुलकर्णी. एक अविस्मरणीय अनुभव.”

भंडारकर को ‘फैशन’, ‘पेज 3’ और ‘कारपोरेट’ सरीखी फिल्मों के निर्देशन के लिए जाना जाता है. उनके निर्देशन में बनी पिछली फिल्म ‘हीरोइन’ थी. 2012 में बनी इस फिल्म में करीना कपूर थी.

फिलहाल वह अपनी नई फिल्म ‘कैलेंडर गर्ल’ पर काम कर रहे हैं.

error: Content is protected !!