पास-पड़ोस

मप्र: खनन माफिया का थानेदार पर हमला

रीवा | एजेंसी: मध्य प्रदेश के रीवा जिले में अवैध खनन में लगी जेसीबी मशीन से थानेदार को कुचलने की कोशिश की गई है. थानेदार के पैर व हाथ में चोट आई है. पुलिस ने जेसीबी सहित एक डंपर को जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया है.

सिरमौर क्षेत्र के अनुविभागीय अधिकारी, पुलिस, एस.एस. मिश्रा ने रविवार को कहा कि शनिवार की रात को सिरमौर थाने के प्रभारी वी.पी. सिंह पुलिस बल के साथ गश्त पर थे. उन्होंने उमरी चौराहे के करीब बनी एक खदान में खनन का काम देखा तो जेबीसी चला रहे व्यक्ति को बुलाया.

मिश्रा के अनुसार जेसीबी चालक ने वाहन से उतरकर आने की बजाय वाहन से ही थाना प्रभारी सिंह को कुचलने की कोशिश की. सिंह ने किसी तरह अपनी जान बचाई, इस कोशिश में वे एक गड्ढे में जा गिरे जिससे उनके हाथ व पैर में चोट आई है. इसके बाद चालक ने भागने की कोशिश की मगर इसमें वह सफल नहीं हो पाया.

मिश्रा ने बताया है कि पुलिस ने जेसीबी और एक अन्य डंपर को जब्त कर चालक मनोज साहू को गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ ही जेसीबी मालिक के खिलाफ भी प्रकरण दर्ज किया गया है.

error: Content is protected !!